- हिंदी है पहचान देश की -
हिंदी है पहचान देश की
हिंदी में हम काम करें॥
राजभाषा अधिनियम की
धारा 343 का सम्मान करें॥
हिंदी में हम बनें प्रवीण
कार्यालय में अपना नाम करें ॥
पुरस्कार भी हैं मिलते प्रचुर
कुशलता प्रदर्शित कर प्राप्त करें ॥
अंग्रेजी से सरलतर हिंदी
बिना भय राजभाषा में काम करें॥
त्रुटियाँ हैं हमें कुछ न कुछ सिखातीं
त्रुटियाँ होने से नहीं डरें॥
राजभाषाकर्मियों से लें सहायता
और काम में सुधार करें॥
हिंदी है शान देश की
हर दिन हिंदी में ही नई शुरुआत करें॥
हिंदी है पहचान देश की
हिंदी में हम काम करें॥
-संजय त्रिपाठी
हिंदी है पहचान देश की
हिंदी में हम काम करें॥
राजभाषा अधिनियम की
धारा 343 का सम्मान करें॥
हिंदी में हम बनें प्रवीण
कार्यालय में अपना नाम करें ॥
पुरस्कार भी हैं मिलते प्रचुर
कुशलता प्रदर्शित कर प्राप्त करें ॥
अंग्रेजी से सरलतर हिंदी
बिना भय राजभाषा में काम करें॥
त्रुटियाँ हैं हमें कुछ न कुछ सिखातीं
त्रुटियाँ होने से नहीं डरें॥
राजभाषाकर्मियों से लें सहायता
और काम में सुधार करें॥
हिंदी है शान देश की
हर दिन हिंदी में ही नई शुरुआत करें॥
हिंदी है पहचान देश की
हिंदी में हम काम करें॥
-संजय त्रिपाठी