hamarivani.com

www.hamarivani.com

गुरुवार, 26 मार्च 2015

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सांत्वना-गीत ( व्यंग्य/Satire)

-भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सांत्वना-गीत-
(फिल्म पी के के गीत' चार कदम' के गीतकार के प्रति आभार के साथ जिनसे मैंने मुखडा उधार लिया है )

जीतें क्यूँ रे जीतें क्यूँ रे हर बार हाँ न रे
चार कदम बस चार कदम चल दो न साथ मेरे
हार गए जो हार गए तो हुआ क्या यार मेरे
चार कदम बस चार कदम चल दो न साथ मेरे

अपने दामन में तुमको छिपाने आ जाएंगे हम
चिन्ता न करना आँसू तुम्हारे पोंछकर जाएंगे हम
जो न रहे कोई रहगुजर तुझे साथ ले जाएंगे हम
पहुँच भी न पाए कोई हमवतन वहाँ ले जाएंगे हम

जब मैं साथ फिर बाकी कि फिक्र क्यूँ करे
चार कदम बस चार कदम चल दो न साथ मेरे
रखकर सारी क्रिकेट को मगज से अपने परे
चार कदम बस चार कदम चल दो न साथ मेरे
- संजय त्रिपाठी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें